नई दिल्ली। 8 फ़रवरी 2024
अखिल भारत हिन्दू महासभा, दिल्ली प्रदेश के महामंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने कल्कि धाम शिलान्यास पर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. साथ ही वीरेश त्यागी जी ने, कल्कि पीठाधीश्वर महाराज को, हिन्दू महासभा को भेजे निमंत्रण के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। गौरतलब है कि शास्त्रों में वर्णित भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि भगवान के पूजन के लिए श्री कल्कि धाम का 108 फीट ऊंचा शिखर निर्मित किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री कल्कि धाम का शिलान्यास करने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे, साथ ही 5000 से अधिक साधु संत, पूरे देश से पधार रहे हैं।
दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए श्री कल्कि धाम के प्रति आभार प्रकट किया।
वीरेश त्यागी
राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री