अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मालदीव के तीन मंत्रियों की तीव्र निंदा की, कहा मालदीव अपनी औकात में रहे | Press Release


नई  दिल्ली, 9 जनवरी 2024 

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने मालदीव के तीन मंत्रियों की तीव्र निंदा की, जिन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा लक्षद्वीप के पर्यटन को बढ़ावा देने का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा कि  मालदीव अपनी औकात में रहे, और उस दिन को याद करे, जब भारत ने एल टी टी ई के उग्रवादियों से मालदीव को बचाया था। उन्होंने कहा कि  यदि भारत ने उसकी रक्षा नहीं की होती तो मालदीव आज एल टी टी ई  के कब्ज़े में होता। 

भारत पहले के उन राष्ट्रों में से एक है, जिसने मालदीव की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दिया था। राष्ट्रीय महामंत्री सुनील कुमार एवं राष्ट्रीय  कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री को अपने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने का पूरा अधिकार है। मालदीव हमारे देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करे, अन्यथा भारत उचित कार्रवाई करेगा। 

सुनील कुमार 

राष्ट्रीय महामंत्री 

Previous Post Next Post