👉

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने केंद्र सरकार से मथुरा और काशी में कानून बनाकर मंदिर बनाने की मांग की : Press Release

नई दिल्ली, २ जनवरी २०२४ 

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि संसद में कानून बनाकर मथुरा स्थित भगवान श्री कृष्ण जन्म स्थान पर तथा काशी स्थित बाबा विश्वनाथ के ज्योतिर्लिंग के स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण करें। उन्होंने कहा है कि अखिल भारत हिंदू महासभा ने कानूनी लड़ाई लड़कर और बलिदान देकर अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया, और अब मंदिर ट्रस्ट की ओर से भव्य मंदिर बन रहा है। रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जा रही है, यह अत्यंत ही सुखद क्षण है, और पूरे देश में उत्सव मनाया जाएगा, परंतु यदि कृष्ण जन्म स्थान और काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण नहीं होगा, तो हिंदुओं की भावनाएं आहत होंगी, और मंदिर निर्माण के लिए पुनः तीव्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील कुमार एवं राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने चेतावनी दी है कि यदि केंद्र सरकार ने कानून बनाकर मथुरा एवं काशी में मंदिर निर्माण नहीं किया तो अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन चलाएगी।

सुनील कुमार

राष्ट्रीय महामंत्री

Previous Post Next Post