भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा से आज मंदिर मार्ग स्थित, हिन्दू महासभा भवन में ‘श्री शिव परिवार मूर्ति‘ की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कल्याणकारी आयोजन संपन्न हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा के अध्यक्षीय काल में पहले श्री राम दरबार का निर्माण संपन्न हुआ, तत्पश्चात आज भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय, भगवान गणेश एवं नंदी महाराज साक्षात, हिन्दू महासभा के प्रांगण में विराजमान हो गए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील कुमार त्यागी ने यजमान के रूप में पूजा संपन्न कराने वाले श्री ए के शर्मा, उनके परिवार एवं समस्त दानकर्ताओं को हृदय से साधुवाद ज्ञापित किया। हर हर महादेव एवं हिन्दू महासभा प्रचंड हो, भारत देश अखंड हो, भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के बीच यज्ञ - हवन पश्चात् सभी उपस्थित सज्जनों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इसी बीच हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने हिन्दू महासभा के नाम पर इकट्ठी की हुई गुल्लक, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री को भेंट की।
राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने ‘श्री शिव परिवार मूर्ति‘ प्राण प्रतिष्ठा समारोह के इस पावन एवं ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित रहकर भगवान शिव,माता पार्वती, श्री कार्तिकेय जी, श्री गणेश जी एवं श्री नंदी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने वाले समस्त भक्तों, सनातनियों को अपनी आस्था के प्रति सजग किया। साथ ही राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री ने दान पुण्य करने के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि धर्म ही मनुष्य की रक्षा करता है, इसलिए प्रत्येक हिन्दू को इस तथ्य को याद रखना चाहिए, और हिन्दू महासभा को मजबूत करने का कार्य जारी रहना चाहिए।
वीरेश त्यागी,
राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री
Shri Shiv Pariwar Pran Pratishtha Samaroh